आजमगढ़: एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने दो अर्न्तराज्यीय बदमाशों को दबोचा
By -Youth India Times
Tuesday, December 13, 2022
0
एसपी द्वारा दोनों पर घोषित किया गया था 25-25 हजार का इनाम रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गांजा के साथ गिरफ्तारी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागे मादक पदार्थ कारोबारियों पर पुलिस ने हत्या प्रयास व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा भेजी गई आख्या रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त पाए गए श्रीकांत राय व पीयूष राय पुत्रगण स्व० राधेश्याम राय तथा लालू पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम जानकीपुर, प्रमोद यादव पुत्र राजेन्द्र ग्राम बसहीं जरमजेपुर तथा जिलाजीत पुत्र विदेशी राम निवासी ग्राम तहबरपुर थाना तहबरपुर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। इस मामले में फरार चल रहे श्रीकांत व पीयूष राय दोनों सगे भाइयों पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित कर दिए गए। मंगलवार की दोपहर एसटीएफ लखनऊ यूनिट तथा शहर कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयास से ईनाम घोषित दोनों भाइयों को शहर के रोडवेज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों के आलावा उड़ीसा प्रांत के रायगढ़ जिले में भी कई संगीन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।