शहर कोतवाली व पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई घटना आजमगढ़। शहर के मातवरगंज स्थित प्रसिद्ध बड़ादेव बाबा मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया। बता दें कि बड़ादेव बाबा मंदिर शहर कोतवाली व पुलिस चौकी से चन्द कदम की दूरी पर स्थित है। चोरों द्वारा घटित की गई इस दुस्साहसिक घटना पुलिसिया कार्रवाई पर संदेह पैदा कर रही है। जिला मुख्यालय के केन्द्र में स्थित प्रसिद्ध बड़ादेव बाबा मंदिर जो काफी चर्चित धर्म स्थली है। बीती रात चोरों द्वारा बड़ादेव बाबा मंदिर से एक बड़ा वाला घंटा, पांच छोटा वाला घंटा और ताला तोड़कर अंदर रखा एक गैस सिलेण्डर चोरी कर लिया। यह प्रसिद्ध मंदिर शहर कोतवाली और स्थानीय पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर है और उससे घिरा हुआ भी है। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इस बावत शहर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्हें इस घटना के बावत कोई जानकारी ही नहीं थी।