आजमगढ़: ‘पतली कमरिया पर’ स्कूल में नाचे छात्र, वीडियो वायरल
By -Youth India Times
Tuesday, December 20, 20221 minute read
0
आजमगढ़। इस समय सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी....’ पर रील बनाने का खुमार लोगों पर छाया हुआ है। आम लोगों से लगायत महिला सिपाही और स्कूल के छात्र भी इस गाने पर रील बनाने में लगे हुए हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें क्लासरूम में कुछ छात्रों द्वारा इस गाने पर डांस किया जा रहा है। ये सभी छात्र स्कूल की यूनिफार्म में हैं। चर्चा है कि यह वीडियो जनपद के प्रतिष्ठित स्कूल का है। वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि एक तरफ कई छात्र गाने पर नाच रहे हैं तो दूसरी तरफ मेज पर खड़ा छात्र गाने पर अपनी अदाए दिखा रहा है।