पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा नेता की गोली मारकर की गई थी हत्या गोरखपुर। भाजपा नेता बृजेश सिंह की हत्या करने वाले शूटर राजवीर सिंह और सतनाम सिंह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और वर्तमान में बरेली जेल में बंद हैं। घटना में शामिल अन्य लोगों पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस के मुताबिक अपराध से कमाई गई दोनों गैंगेस्टर की सम्पत्ति को भी जब्त किया जाएगा। उनके ऊपर इससे पहले रासुका की भी कार्रवाई हो चुकी है। गुलरिहा क्षेत्र के नरायनपुर गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय 2 अप्रैल 2021 को भाजपा नेता एवं पूर्व ग्राम प्रधान बृजेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बहादुर चौहान गैंग के शूटर राजवीर सिंह उर्फ मलक सिंह उर्फ राजू उर्फ शालू पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी दविंदर नगर, तरन तारन रोड थाना सुल्तानविन्द जिला अमृतसर पंजाब हाल मुकाम पहाड़पुर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी व सतनाम सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह उर्फ छिद्दू पुत्र फुलवन्त सिंह निवासी दविंदर नगर तरन तारन रोड हाल मुकाम टिप्पन पूरबा थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी के रूप में सामने आई थी। बहादुर ने दोनों से सम्पर्क कर पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या जमीनी विवाद में हत्या कराई थी। पूर्व में बहादुर चौहान निवासी जंगल औराही थाना पिपराइच के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। वहीं दोनों शूटरों से हत्या से सम्बंधित आलाकत्ल भी पुलिस ने बरामद कर लिया था। दोनों शूटर वर्तमान में जिला कारागार बरेली में निरुद्ध है। अभियुक्त राजवीर के विरुद्ध पूर्व में रासुका (एनएसए) की कार्यवाही की जा चुकी है। गुरुवार को उनके विरुद्ध गुलरिहा थाने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।