आजमगढ़: सर्द हवाओं के बीच सरकारी कागजों पर जलने लगे अलाव

Youth India Times
By -
0

चिन्हित स्थानों पर लकड़ी गिरा जलाना भूल गए नपा कर्मी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े से शुरू हुए ठंड के कहर को देखते हुए शासन स्तर पर सूबे के समस्त जनपदों में निराश्रित लोगों के लिए रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था के साथ ही सर्दी की मार झेल रहे लोगों के लिए कंबल वितरण एवं अलाव जलाने के निर्देश तो जारी कर दिए गए लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही शासन के मंसूबे में पलीता लगाने का कार्य कर रहे।
बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की पहल तो शुरू हुई और सार्वजनिक स्थानों पर लकड़ी तो गिरा दी गई लेकिन उसे जलाने वाले जिम्मेदार अपना कोरम पूरा किए बिना भाग खड़े हुए। इस बात की पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि शहर के उन तमाम जगहों पर लकड़ी के ढेर तो देखने को मिले परन्तु कहीं जलता अलाव नजर नहीं आया। कुछ स्थानों पर वहां के लोगों ने अलाव जलाने की हिम्मत जुटाया लेकिन अफसोस गीली लकड़ी के कारण सभी का प्रयास रंग नहीं ला सका। देर रात तक पड़े लकड़ी के ढेर को जलाने की जुगत में लगे गरीब रिक्शा वाले या फिर रात में सामानों की ढुलाई करने वाले गरीब मजदूर अलाव जलाने के लिए रद्दी कागज तथा अन्य संसाधनों से अलाव जलाने की कोशिश करते नजर आए। गीली लकड़ी को देख शहरवासी नगरपालिका प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन को भी कोसते नजर आए। लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह प्रशासन को गरीबी का मजाक उड़ाना है तो क्या कहा जाए संसाधनों की कमी से गरीब पहले भी मरता था अब भी मरेगा इसमें अधिकारी क्या करें क्या उनको ठंड नहीं लगती क्या। खैर ईश्वर सबको सद्बुद्धि दें.....।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)