15 दिसम्बर तक मरीजों को कहीं ले जाने की नोटिस जारी आजमगढ़। विकास प्राधिकरण द्वारा नगर के मड़या जयरामपुर में स्थित लोटस हास्पिटल के खिलाफ ध्वस्तीकरण की नोटिस जारी की गई है। नोटिस के द्वारा यह कारण बताया गया कि हास्पिटल के निर्माण के लिए जो मानचित्र स्वीकृत कराया गया है उसके भूतल पर पार्किंग, प्रथम तल पर नर्सिंग होम और द्वितीय तल पर आवासीय प्रयोजन को दर्शाया गया है लेकिन हास्पिटल संचालक द्वारा निर्माण के दौरान डबल बेसमेंट भूतल, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम तल का निर्माण करा लिया गया। जिसके विरोध में 19 नवंबर 2022 को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया। उक्त पारित ध्वस्तीकरण के आदेश के क्रियांवयन से पूर्व स्थल को रिक्त कराकर सील किया जाना आवश्यक है। एडीए सचिव बैजनाथ द्वारा जन सामान्य से अनुरोध किया गया है कि अपने-अपने मरीजों को 15 दिसंबर तक लोटस हास्पिटल से निकालकर अन्यत्र भर्ती कराएं। ताकि मानचित्र के विपरीत हुए अनाधिकृत निर्माण को सील कर ध्वस्तीणकरण आदेश का क्रियांवयन कराया जा सके।