बदबू आने पर स्थानीय लोगों को चला पता आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली पुल के पास आज दोपहर करीब 1.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों में फेंका हुआ पाया गया। सड़क पर दुकान लगा रहे लोगों को जब बदबू आई तो वे मौके पर जाकर देख तो उन्हें शव के होने की जानकारी हुई। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि वह करीब 3-4 रोज पहले का मरा हुआ है। मौके पर उपनिरीक्षक कमल नयन दूबे दल बल के साथ पहंुच गये हैं।