अपने नाबालिग नाती को भगा ले गईं नानी और कर ली कोर्ट मैरिज
By -Youth India Times
Thursday, December 01, 20222 minute read
0
लड़के की मां ने दर्ज कराई शिकायत गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया। यूं तो नानी की कहानियां किताबों में और असल जिंदगी में सबके लिए सबक होती है। लेकिन गोरखपुर में गजब का किस्सा सामने आया। अजीबोगरीब घटना में नानी अपने नाबालिग नाती को ही भगा ले गई। साथ ही फोन करके कोर्ट मैरिज कर लेने की सूचना दी। गोरखपुर के गगहा थाना अंतर्गत अतायार गांव का मामला सामने आया है। दरअसल 9वीं में पढ़ने वाले युवक को उसकी नानी भगा ले गईं, बताया जा रहा है। छात्र की रिश्ते में भगाने वाली महिला नानी लगेगी और छात्र की मां की मामी लगेगी। बीते 28 नवंबर को छात्र अंसार अली (16) अपने घर से पढ़ने निकला और फिर घर नहीं लौटा। फिर घरवालों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। मां का कहना है, कि बड़हलगंज की रहने वाली शादीशुदा औरत जो रिश्ते में छात्र की नानी लगेगी उसी ने उसे भगाया है। नाबालिग छात्र को भगाने वाली महिला ने इस बात की जानकारी गांव में किसी व्यक्ति को फोन करके दी। उसने बताया कि लड़का उसके साथ भागा हुआ है। साथ ही उन दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर लिया है। और वह मुंबई जा रहे हैं। छात्र की मां ने पुलिस को दी तहरीर में इसकी शिकायत की है, जिसमें उन्होंने बताया है। उसके नाबालिग लड़के को शादीशुदा महिला जो बड़हलगंज की रहने वाली है। उसके पुत्र को बहला-फुसलाकर ले गई है। मां ने कहा कि पुत्र के जान को भी खतरा है और उसके बेटे के साथ कोई भी अनहोनी कभी भी हो सकती है। पूरी घटना के बाद गगहा एसओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को छात्र की मां ने इसकी शिकायत की है। और उसने बताया कि भगाने वाली महिला उसकी मामी लगेगी। उसके नाबालिग बच्चे की नानी, जिसके बाद पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।