प्रेमी के लिए पति को छोड़ा, प्रेमी किराए के मकान में छोड़कर फरार

Youth India Times
By -
0

थाने पहुंची पीड़िता विवाहित प्रेमिका
सोनभद्र। शादी का झांसा देकर एक युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब शादी करने की बारी आई तो प्रेमिका को किराए के मकान में छोड़ कर प्रेमी फरार हो गया। गुरुवार को पीड़िता ने सोनभद्र सदर कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। वहीं पीड़िता के भाई ने चंदौली जिले के नौगढ़ थाने में तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाली युवती ने अवगत कराया है कि उसका पुलिस चौकी सुकृत क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से पांच साल से प्रेम संबंध चल रहा है। युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा है। पिछले एक माह से वह उसे मधुपुर क्षेत्र में एक किराए के मकान में रखा था।
जब वह युवक शादी कर घर ले जाने के लिए दबाव देना शुरू की तो वह उसे छोड़ कर फरार हो गया। कोतवाल बाल मुकुंद मिश्रा का कहना है कि जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि युवती की शादी हो चुकी है, लेकिन वह पति के पास नहीं रहती है। युवती के भाई ने उसके प्रेमी के खिलाफ नौगढ़ थाने में भी तहरीर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)