पुलिस ने हत्यारिन पत्नी को किया गिरफ्तार बाराबंकी। बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार शराब पीने के विवाद को लेकर युवक की पत्नी ने उसकी हत्या की। भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है। कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम पीरपुर निवासी विनय राज (28) के यहां शनिवार रात को उसके कुछ प्रसिद्ध व रिश्तेदार आए थे और यहां बैठकर सभी लोगों ने शराब पी थी। पार्टी खत्म होने के बाद सभी घर चले गए और विनय राज की अपनी पत्नी राधा से शराब पीने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। कुछ देर बाद उसकी पत्नी राधा ने गांव वालों से चिल्ला कर कर बताना शुरू कर दिया कि उसके पति की हत्या करके कोई भाग गया है। सूचना पाकर मौके पर एसपी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया जांच में साबित हुआ है कि पत्नी ने ही बांका मारकर पति की हत्या की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मृतक के भाई की ओर से हत्या का मुकदमा कोठी थाने में दर्ज कर लिया गया है। इस घटना में और कौन शामिल हैं इसकी पड़ताल की जा रही है।