थाने के सामने से थानाध्यक्ष की सरकारी कार चोरी, मचा हड़कंप
By -
Thursday, December 01, 20222 minute read
0
जौनपुर। घर और दुकान के बाहर सड़क पर खड़ीं गाड़ियां चोरी होने की घटना तो आम बात है, लेकिन थाने के सामने से सरकारी गाड़ी चोरी हो जाए, यह अपने आप में पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है. इस घटना से जौनपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस घटना को दबाए रखा लेकिन सोशल मीडिया में थानेदार की सरकारी गाड़ी के चोरी होने की खबर चलने से पुलिस महकमा बैक फुट पर आ गया.
Tags: