आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली स्थित तिरंगा चौराहे पर तेज गति से जा रही ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए। एयर बैग खुलने से ड्राइवर बाल-बाल बच गया। कार सवार ठेकमा के निवासी हैं जो आजमगढ़ शहर किसी कार्यवश आए थे। घर वापस जाते समय नरौली चौराहे पर वे जैसे ही पहलवान मूर्ति की तरफ जाने वाली सड़क पर मुड़े सामने से आ रहे ट्रेलर ने धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार जाने वाली दिशा के विपरीत घूम गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार की रात करीब 10:45 बजे घटी है। ट्रेलर चालक घटना के बाद ट्रेलर के साथ फरार हो गया।