आजमगढ़: जेल में बंद अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में नाकाम है जेल प्रशासन
By -Youth India Times
Saturday, December 31, 20221 minute read
0
बैरकों की तलाशी के दौरान बरामद हुए तीन मोबाइल फोन जेलर ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले के इटौरा जेल में बंद कुख्यात अपराधियों द्वारा संचालित किए जा रहे आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने में जेल प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण शुक्रवार को जेल की बैरकों के निरीक्षण के दौरान तीन मोबाइल फोन की बरामदगी से मिलता है। इस मामले में जेलर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सिधारी थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सूत्रों के अनुसार जेल प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जेल परिसर में स्थित बैंरकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बैरक नंबर आठ तथा आठ- ए की तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने सुरक्षित ठिकानों पर छिपाए गए तीन अदद मोबाइल फोन बरामद किया। हालांकि मोबाइल किसके द्वारा छिपाकर रखे गए थे, इस बात की जानकारी नहीं हो सकी। इस संबंध में जेल प्रशासन ने दोनों बैंरको में बंदियों से पूछताछ की लेकिन कोई नतीजा हासिल नहीं हो सका। देर शाम जेलर विकास कटिहार की तहरीर पर सिधारी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।