शादी का वादा कर सिपाही ने किया शारीरिक शोषण

Youth India Times
By -
0

पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक सिपाही पर शादी का वादा कर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। सिपाही थाना न्यू आगरा में ही तैनात था। अब स्थानांतरित होकर दूसरे जनपद में चला गया है। सोमवार को पीड़िता पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह के समक्ष पेश हुई। पूर्व में शिकायत पर सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि सिपाही ने शादी का वादा किया। इसके बाद शारीरिक शोषण किया। अब वो शादी के लिए तैयार नहीं है। दूसरी युवती से शादी करना चाहता है। इसलिए अपना स्थानांतरण करा लिया है, जिससे वो उसे ढूंढ नहीं सके। उसने सितंबर में थाना हरीपर्वत में शिकायत की। मगर, मामला थाना न्यू आगरा का बताकर वहां पर शिकायत करने के लिए बोल दिया।
आरोपी सिपाही भी वहीं तैनात था। इस कारण वो थाने नहीं गई। डाक से अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा। मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता का यह भी कहना है कि उसके मोबाइल पर सिपाही से बातचीत की ऑडियो सहित अन्य साक्ष्य मौजूद थे। मगर, सिपाही एक दिन उससे मिलने आया। मोबाइल जमीन में मारकर तोड़ दिया, जिससे उसके खिलाफ कोई सुबूत नहीं बचे। पुलिस आयुक्त ने युवती की शिकायत पर थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक को जांच के आदेश किए हैं। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सिपाही का स्थानांतरण हाथरस हो गया है। 15 दिन पहले वो रिलीव कराकर चला गया। साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)