पिता को कार से रौंदा, फिर भी नहीं हुई मौत, तो मारी तीन गोलियां कासगंज। कासगंज में पारिवारिक जमीन में हिस्सा न मिलने से क्षुब्ध बेटे ने अपने साले के साथ मिलकर अपने होमगार्ड पिता की जान लेने की कोशिश की। आरोपी बेटे ने ड्यूटी पर जाते समय पहले पिता को कार से कुचला फिर जब वह जमीन पर गिर पड़े तो तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। गोलियां लगने से होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी के निर्देश पर चार घंटे के अंदर ही आरोपी पुत्र और उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगला गोस्वामी के रहने वाले होमगार्ड जगदीश गिरी रोजमर्रा की तरह सुबह 10.45 बजे अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था, तभी गांव के मार्ग पर ही उसके छोटे बेटे पुष्पेंद्र व उसके साले अरविंद निवासी ग्राम मढ़ी थाना आंवला ने पहले ऑल्टो कार से पिता की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक सहित मौके पर गिर गए। तभी पुत्र ने तमंचे से उन पर गोलियां दाग दीं। होमगार्ड को तीन गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर साले के साथ पुत्र फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को अन्य परिजन नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घेराबंदी करके चार घंटे बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हमले में प्रयुक्त तमंचा, कार, कारतूस पुलिस ने बरामद की है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जमीन में हिस्सा न मिलने के विवाद में आरोपी पुत्र ने पहले कार से रौंदा, फिर गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की। उसे और उसके साले को घटना के चार घंटे बाद पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।