आजमगढ़: असलहे के साथ हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार
By -Youth India Times
Sunday, December 11, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन लोगों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। रौनापार पुलिस ने शनिवार की शाम क्षेत्र के मनोगा का पूरा गांव के समीप चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी सोनू यादव पुत्र केदार यादव स्थानीय त्रिपुरारपुर खालसा ग्राम निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं। वहीं कंधरापुर पुलिस ने शनिवार की रात सेंहदा ग्राम स्थित पुलिया के समीप चेकिंग के दौरान अपराधी प्रवृत्ति युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अमृत प्रसाद पुत्र सुक्खू प्रसाद क्षेत्र के जल्लूपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में दीदारगंज पुलिस ने रविवार की सुबह सोंगर पुलिया के समीप चेकिंग के दौरान स्थानीय अरनौला ग्राम निवासी मोहम्मद तारिक उर्फ लंबू पुत्र स्व० इसराइल को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा।