आजमगढ़ : नर सेवा नारायण सेवा को आत्मसात कर रहे एसडीएम
By -Youth India Times
Sunday, December 18, 20221 minute read
0
कहा ठंड के मौसम में कोई खुले आसमान के नीचे न सोए मैं हूं ना मातहतों को दिए सतत निगरानी के निर्देश रिपोर्ट : दीपक सिंह आजमगढ़। ठंड के मौसम में बढ़ते तापमान को ध्यान में रख एसडीएम मेंहनगर संतरंजन ने नर सेवा नारायण सेवा को आत्मसात करते हुए मातहतों के साथ ही आमजन से अपील किया कि क्षेत्र में कोई निराश्रित आसमान के नीचे न सोए इस बात को अमल में लाना है। उन्होंने क्षेत्र में संचालित होने वाले रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था का कड़ा निर्देश मातहतों को दिए हैं। साथ ही चेताया कि यदि इस कार्य में कोताही बरती गई तो संबंधित की खैर नहीं। तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों के जख्मों पर मरहम लगाते हुए उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए वापस भेजने के पश्चात देरशाम उन्होंने तहसील सभागार में बैठक कर कस्बे में स्थित रैन बसेरा व आश्रय स्थल पर पहुँचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर संकेतक चिह्न तथा दीवारो पर वालपेंटिंग के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमिताभ मणि को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कि रात्रि विश्राम करने वाले निराश्रित को भोजन के साथ-साथ सुबह चाय की व्यवस्था के साथ ही रैन बसेरा तथा चिन्हित किए गए स्थानों पर अलाव जरूर जले। तहसील क्षेत्र के गावों में तैनात लेखपालों को निर्देशित करते हुए श्री रंजन ने कहा कि सार्वजनिक स्थल, पंचायत भवनों पर निराश्रित को आश्रय के लिए गाँवो में ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। ताकि गावों में भी आसमान के नीचे इस ठंड के मौसम में कोई निराश्रित व्यक्ति बाहर न सोए। साथ ही उन्होंने सम्बंधित ब्लाक के खंड विकास अधिकारियों को भी अपने स्तर से सतत निगरानी जरूर करन के निर्देश दिए।