बड़ौदा यूपी बैंक ने मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन
By -Youth India Times
Saturday, December 24, 2022
0
रिपोर्ट :-संजीव राय मऊ: भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं जिनके द्वारा ग्रामीण आजीविका आदि में व्यापक सुधार हो सके, के क्रम में एक सम्पूर्ण ऋण वितरण व वित्तीय साक्षरता का आयोजन बाबा भृगु आईटीआई कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रिय कार्यालय मऊ के उप क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय ने किया । उक्त क्रम में उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रणव कुमार सिन्हा जी ने ज्यादा से ज्यादा बैंक से जुड़कर केसीसी/एनआरएलएम/ एसएचजी आदि का लाभ उठाने की बात कही गई। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक श्री एसएन राय जी ने माइक्रो इंश्योरेंस, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई से जुड़ने की अपील की और सरकार की रोजगार परक योजनाओं पीएमईजीप और अलग अलग ऋण सुविधाओ से अवगत कराया। एफएलसी श्री अमर सिंह कुशवाहा जी ने एसएचजी संचालन कर ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ते हुए अपने व्यक्तिगत वृद्धि के साथ ही साथ बैंक के व्यवसाय वृद्धि की बात कही । कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक श्री आशुतोष राय जी ने किया और बैंक से जुड़ी गुणवत्ता परक योजनाओं से अवगत कराया। एवम कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत चेक के माध्यम से एसएचजी/डेयरी/सरल व्यापार/ मुद्रा ऋण/मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेस रूप से श्री अभिनव तिवारी,श्री बर्महेशवर राय, श्री अमित सक्सेना, श्री पारसनाथ सिंह, श्री रामविलास दुबे, श्री शुभम दुबे आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।