आजमगढ़: अपहरण व दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर और पवई थाने की पुलिस ने दो किशोरवय लड़कियों को अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गंभीरपुर क्षेत्र की निवासी महिला ने बीते 26 अप्रैल को अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट ग्राम निवासी मनीष कुमार पुत्र जियालाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अगवा की गई लड़की को बरामद कर उसे मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही पीड़िता का बयान दर्ज कराने के लिए उसे संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक के खिलाफ दर्ज मामले में दुष्कर्म तथा पाक्सो एक्ट के धाराओं की वृद्धि कर दी। बुधवार को दिन में उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव ने अपने सहयोगियों के साथ आरोपी मनीष कुमार को क्षेत्र के गोमाडिह तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में पवई थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर पुलिया के समीप अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को धर दबोचा। पकड़ा गया रमेश विश्वास पुत्र सुशंकर विश्वास लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा थाना अंतर्गत इंद्रानगर बंगाली बस्ती का निवासी बताया गया है। बीते 29 नवंबर को उसके खिलाफ पवई थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने किशोरवय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगवा की गई लड़की को बरामद कर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी के खिलाफ दर्ज धाराओं में वृद्धि कर दिया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)