आजमगढ़: पशु चोरों के लिए मुफीद साबित हो रही ठंड के मौसम में कोहरे की धुंध

Youth India Times
By -
0

पुलिस की रात्रिकालीन गश्त लोग उठा रहे सवाल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। ठंड का बढ़ता प्रकोप और कोहरे की धुंध इन दिनों पशु चोरों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। ठंड से बचाव के लिए घरों में सुरक्षित ठिकानों पर तन ढकने के लिए मजबूर हुए पशुपालकों के लिए मवेशी चोर तगड़ी चपत लगा रहे हैं। पुलिस की चौकसी भी पशु चोरों के लिए कोई मायने नहीं रखती। आए दिन रात में चारपहिया वाहन से घूम रहे मवेशी चोर किसी न किसी पशु मालिक को अपना निशाना बना रहे हैं। बात हो रही है जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र की, जहां एक पखवाड़े के भीतर पशु चोरी की दर्जन भर से ज्यादा हो चुकी हैं लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा कर पाने में असफल साबित हुई है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही पशु चोरी की शिकायतों को पुलिस द्वारा नजरअंदाज किए जाने से क्षेत्र के पशुपालकों में काफी रोष व्याप्त है। अभी दो दिन पूर्व क्षेत्र के अठनारू गांव से रामभेज पुत्र हरपत यादव की भैंस चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी को अर्द्ध विक्षिप्त बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। इसी महीने में भरौली ग्राम निवासी द्वारका चौहान पुत्र लालसा,इसरहा निवासी शिवबचन राजभर पुत्र बैजनाथ,चाएंपुर निवासी विश्राम चौहान पुत्र बदलू चौहान की भैंस चोरी चली गईं लेकिन किसी भी मामले में अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। अठनारू गांव में ग्रामीणों द्वारा पशु चोर के पकड़े जाने पर क्षेत्र के सारे पीड़ित पशुपालक जीयनपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए अपने साथ हुई घटनाओं के बाबत तहरीर देकर चोरी गए पशुओं की बरामदगी के लिए पुलिस पर दबाव बनाया लेकिन नतीजा सिफर रहा। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए मवेशी चोर को पुलिस द्वारा छोड़ दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि जिस व्यक्ति को लोग पशु चोर बता रहे हैं, वह शाहजहांपुर का रहने वाला है और अर्धविक्षिप्त है। जिसकी जांच उसके आधार कार्ड आदि से की जा रही है एवं उसके परिवार को सूचना दी गई है। जबकि पशुपालकों में पुलिस की इस कार्रवाई से काफी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि आये दिन क्षेत्र से पशुओं की चोरी हो जा रही है लेकिन पुलिस इन चोरों को न तो पकड़ पा रही है नहीं पशुओं की बरामदगी कर पा रही है। इस संबंध में सगड़ी तहसील क्षेत्र के भरौली ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रामबाज चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेश चौहान, द्वारका चौहान, इसरहा निवासी शिवबचन राजभर, चाएंपुर निवासी विश्राम चौहान आदि ने क्षेत्र में पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर सवाल खड़े किए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)