आजमगढ़ : शेख मसूद इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट- रमेश यादव
आजमगढ़। फरिहा स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम से क्रिसमस दिवस मनाया गया। कॉलेज के डायरेक्टर अहमद मसूद ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। यह 25 दिसंबर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व में अवकाश रहता है। क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है। इस दिन सैंटा क्लॉज बच्चो को मिठाईयां देते हैं।
इस दौरान कॉलेज की शिक्षिका महिमा ने खुद सैंटा क्लॉज की पोशाक पहन कर बच्चो में मिठाईयां बाटी। बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
इस मौके पर डायरेक्टर अहमद मसूद , प्रिंसिपल हासिर खान, वाइस प्रिंसिपल असमा मसूद, आजम अशफ़ाक, प्रवीण श्रीवास्तव, सुनील विश्वकर्मा, फरहा शमीम, तास्फीन शमीम, नमीरा सुमबुल फैज, सुमबुल फरहानी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)