आजमगढ़: पकड़ा गया गैंगस्टर एक्ट में वांछित गौ मांस कारोबारी
By -Youth India Times
Thursday, December 08, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक गौमांस कारोबारी को गुरुवार की सुबह धर दबोचा। बताते हैं कि विगत तीन जनवरी को फूलपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप आटोरिक्शा में लदे एक कुंटल गोमांस बरामद किया था। उस दौरान पुलिस की घेराबंदी देख आटो में सवार गोमांस कारोबारी भागने में कामयाब रहे। पुलिस विवेचना में जगदीशपुर ग्राम निवासी अरशद पुत्र अब्दुल्ला तथा मुड़ियार ग्राम निवासी अजीम पुत्र मसरूर व बेलाल पुत्र मुस्तकीम के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने इस कारोबार के सरगना अबूजर व अजीम पुत्रगण मशहूर समेत अन्य लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की संस्तुति पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। गुरुवार की सुबह पुलिस ने अजीम पुत्र मसरूर निवासी ग्राम मुड़ियार थाना फूलपुर को गिरफ्तार कर लिया।