आजमगढ़: सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने बजाज कैपिटल का किया शुभारंभ

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। आज आजमगढ़ साईं होटल के बगल में बजाज कैपिटल की ब्रांच का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री और सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव एवं उपस्थित अधिकारी के के श्रीवास्तव, अमित त्यागी, सत्य प्रकाश शर्मा अरुण मल्होत्रा, चिन्मय चतुर्वेदी, मोहम्मद शारिक के द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि बजाज कैपिटल का लक्ष्य लोगों को आर्थिक क्षेत्रों में सलाह तथा वित्तीय सुविधा प्रदान करना है। इसका शुभारंभ 1964 में हुआ था। हमारा काम देश के हर प्रदेश हर जिले और हर लोगों तक स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा के जरिए सुरक्षा प्रदान करना है। इस ब्रांच के शुभारंभ से यहां के लोगों को काफी सुविधाओं का लाभ मिलेगा, साथ ही साथ एक ही जगह पर दुनिया की सभी वित्तीय प्लानिंग को समझने को मौका मिलेगा। साथ ही साथ आजमगढ़ की जनता के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और नए युवक और युवतियां को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)