आजमगढ़: कार की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
By -Youth India Times
Thursday, December 22, 20221 minute read
0
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, वाहन चालक फरार आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर बाजार में गुरुवार की सुबह कार की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिधारी थाना के टेउखर गांव निवासी करताल यादव श्री दुर्गा जी इंटर कालेज चंडेश्वर में बतौर अनुचर तैनात है। गुरुवार की सुबह करताल की पत्नी मत्ती देवी (50) चंडेश्वर बाजार किसी काम से गई थी। सड़क पार करने के दौरान कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मत्ती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके पर ही वाहन छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर सिधारी थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटना करने वाले कार को अपने कस्टडी में लेकर थाने चली आयी। मृतक चार पुत्री व एक पुत्र की मां थी। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।