आजमगढ़ : नकली करेंसी, असलहा व बाइक के साथ तीन ठग गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र के लाटघाट चौराहे के समीप ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन व्यक्तियों को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने नकली नोट की गड्डी, अवैध असलहा तथा बाइक बरामद किया है।
जीयनपुर कोतवाली प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय रविवार की सुबह क्षेत्र के लाटघाट चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान अपने सहयोगियों की मदद से बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान हिरासत में लिए गए युवकों के कब्जे से पुलिस ने नकली करेंसी वह अवैध असलहा की बरामदगी की। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि उनके कब्जे से मिली बाइक चोरी की है जिसे बेचने के लिए सभी मऊ जिले के घोसी बाजार जा रहे थे। पकड़े गए लोगों में देवराज यादव पुत्र सुदर्शन यादव ग्राम बीबीपुर व धनंजय यादव पुत्र लालमन ग्राम बनकटा थाना क्षेत्र रौनापार तथा संतोष कुमार पुत्र बदरी ग्राम रामगढ़ कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर के निवासी बताए गए हैं। तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)