आजमगढ़: राजगीर समेत दो को जिंदा जलाने का प्रयास

Youth India Times
By -
0

लालगंज सीएचसी पर चल रहा उपचार
रिपोर्ट-जगत राय
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना अंतर्गत गोसाई की बाजार स्थित नहर मार्ग पर रसूलपुर बाजबहादुर गांव के समीप रविवार की शाम चार की संख्या में रहे अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार पेशे से राजगीर समेत दो लोगों को मारने-पीटने के बाद जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस घटना में जहां दोनों गंभीर रूप से झुलस गए, वहीं उनकी बाइक भी जलकर खाक हो गई। झुलसे लोगों का उपचार लालगंज सीएचसी पर चल रहा है। घटना रविवार की शाम घटित हुई बताई गई है।
जौनपुर जनपद निवासी 35 वर्षीय रिंकू वनवासी पुत्र भगेलू की ससुराल गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरीश्री गांव में स्थित है। ससुराल में रहकर रिंकू राजगीर का कार्य करता है। बताते हैं कि रविवार की शाम करीब 6रू00 बजे वह क्षेत्र में स्थित गृह निर्माण कार्य निपटाकर अपने साथ काम करने वाले एक अन्य युवक को बाइक पर बैठाकर उसे मेहनगर छोड़ने जा रहा था गोसाई की बाजार नहर मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित रसूलपुर बाज बहादुर गांव के समीप पीछे से आए दो बाइक पर सवार चार अज्ञात हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और बुरी तरह मारपीट कर दोनों को आग के हवाले कर दिया इस घटना ने रिंकू बनवासी व उसके साथ रहा युवक भी झुलस गया जबकि उसकी बाइक भी पूरी तरह जल गई काफी समय तक जब वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा तो उसकी खोज शुरू हुई इसी बीच रिंकू बनवासी की बाइक नहर मार्ग पर जले हालत में देख ससुराल वाले किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हो गए। कुछ ही दूरी पर रिंकू व उसके साथ रहा युवक दोनों झुलसे हालत में कराहते पड़े मिले। आनन फानन दोनों को उपचार के लिए लालगंज सीएचसी ले जाया गया जहां उपचाराधीन दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाबत रिंकू की ससुराल पक्ष के अच्छेलाल बनवासी द्वारा गंभीरपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। घायल पक्ष के अनुसार जिस स्थान पर घटना हुई है, वहीं कुछ दूरी पर स्थित मकान में सीसी कैमरा लगा हुआ है, जिस में कैद फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान हो सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)