बीच सड़क लग रही थी महिलाओं की बोली
By -
Friday, December 23, 2022
0
आजमगढ़ सहित विभिन्न जिलों के 15 युवक गिरफ्तार
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने जीटी रोड पर महिलाओं की सरेआम बोली लगाने व अश्लील हरकतें करने वाले 15 युवकों को सिगरा पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने सादे वेश में छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं तो भाग गईं, लेकिन 15 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपितों से पूछताछ में कई होटलों के नाम भी सामने आए हैं। कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में देह व्यापार का गंदा धंधा चल रहा है। एसीपी शिवा सिंह ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि स्टेशन के पास कुछ लोगों की ओऱ से महिलाओं के साथ अनावश्यक कमेंट व अश्लील हरकतें करते हैं। इसके मद्देनजर अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 लोगों को पकड़ा गया। इसमें कई कार व बाइक से थे। इनसे पूछताछ में इसकी पुष्टि हुई है कि ये इस तरह का काम करने में अभ्यस्त है। बताया कि आरोपितों से पूछताछ में कुछ होटल्स के नाम भी सामने आए हैं। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Tags: