आजमगढ़: पूर्वाचल के प्रख्यात अधिवक्ता लालबहादुर सिंह का निधन

Youth India Times
By -
0


वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर कल होगा अंतिम संस्कार
आजमगढ़। पूर्वाचल के प्रख्यात अधिवक्ता लाल बहादुर सिंह का 95 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। करीब एक सप्ताह से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पुत्र जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार को वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्ंवय सेवक से जुड़े लाल बहादुर सिंह 1956 से वकालत कर रहे थे। जिले के अलावा पूर्वाचल के कई जिलों में भी वकालत के लिए जाते थे। इमरजंेसी के समय लगभग 18 महीने तक जेल में रहे। वे अधिवक्ता परिषद के संस्थापक सदस्य तथा वर्तमान में राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में कार्यरत रहे। इसके अलावा यूपी बार कांउसिल के दो बार सदस्य बने। जानकारी मिलने पर जिला जज जितेंद्र कुमार सिंह, अपर जिला जज जैनेंद्र कुमार पांडेय, विंध्यवासिनी प्रसाद ंिसह, अजय सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, डीजीसी फौजदारी पीयूष प्रियदर्शी त्रिपाठी, रामकृष्ण मिश्रा, गोपाल पांडेय, दीपक मिश्रा, वीरेंद्र ंिसह समेत सैकड़ों लोगांे ने उनके आवास पर पहुंचकर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)