आजमगढ़ : राजगीर मिस्त्री ने दो बच्चों के साथ मां को किया गायब
By -Youth India Times
Thursday, December 22, 2022
0
बड़ी बेटी ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बड़िहारी ग्राम निवासी आरती पुत्री रामचेत राजभर ने कंधरापुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके घर पर काम करने वाले राजगीर ने उसकी मां और उसके भाई-बहन को कहीं गायब कर दिया। लड़की की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लड़की ने तहरीर में आरोप लगाया कि राहुल पुत्र चंद्रभान साकिन हरखुपुर थाना कंधरापुर प्रार्थी के घर राजगीर का काम करता था, काम करते-करते उसने मेरी मां को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अपने घर लेकर चला गया। मेरे पिता रोजी रोटी के लिए कतर रहकर कमाते हैं। राजगीर राहुल ने मेरी मां के नाम मोटरसाइकिल को अपने नाम करवा लिया और 4 बिस्वा जमीन मेरी मां से बेचवा कर पैसे भी ले लिए। जब मेरे पिता कतर से लौटे तुम मेरी मां और दोनों भाइयों की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला, जिससे मेरे पिता काफी परेशान हैं। जब मैंने राहुल को फोन कर अपने भाई बहन और मां के बारे में पूछा तो उसने मुझे गाली देते हुए धमकी दिया। लड़की की तहरीर के आधार पर पुलिस ने राहुल पुत्र चंद्रभान और चंद्रभान निवासी हरखपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना किया विवेचना में उसे सारी बातें सही पाई गई।