आजमगढ़: सड़कों पर सरपट दौड़ता है ये रंगीन हेलीकॉप्टर

Youth India Times
By -
0

12वीं पास युवक के हुनर को लोग कर रहे सलाम
आजमगढ़। आजमगढ़ में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस समय लोगों के बीच चर्चा के केंद्र में है। इस वीडियो में एक कार हेलीकॉप्टर के रूप में रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित सड़कों पर दौड़ता नजर आ रहा है। इस विशेष वाहन को तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव निवासी 12वीं पास सलमान ने बनाया है। सलमान पेशे से कारपेंटर (बढ़ई) है। वीडियो देखने के बाद लोग उसकी कारीगरी को सलाम कर रहे हैं। वर्तमान में सलमान की इस हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार की काफी डिमांड है। शादी विवाह में लोग इसकी बुकिंग दूल्हे के लिए कर रहे हैं। तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव निवासी पेशे से कारपेंटर सलमान ने इंटर तक की पढ़ाई की है। उनकी प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा गांव के स्कूल से बरहा भगवान चौरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय से हुई है। इंटरमीडिएट की पढ़ाई गाजीपुर से की। इसके बाद कारपेंटर का काम शुरू किया। निजी संसाधनों से कबाड़ के सामानों से एक कार को हेलेकॉप्टर का रूप दे दिया। हेलीकॉप्टर के रूप में तैयार कार को एलईडी लाइटों से सुसज्जित कर दिया। रात के समय इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। इस हेलीकॉप्टर कार में चालक सहित चार लोग आराम से बैठ सकते हैं। जिले को लोग इस कार को शादी-विवाह के लिए बुकिंग कर रहे हैं। सलमान ने बुकिंग के लिए चार हजार, पांच हजार और 8 हजार का रेट निर्धारित किया है। सलमान ने बताया कि नैनो कार को हेलीकॉप्टर की तरह बनाने में करीब तीन लाख रुपये का आया है। उन्होंने बताया कि इस हेलीकॉप्टर कार को बनाने के लिए बिहार से जारी एक वीडियो के जरिए चौलेंज मिला था। इस चौलेंज को पूरा करने के लिए उन्होंने इसे बनाया। वर्तमान में लोग शादी-विवाह में इसकी बुकिंग करा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)