आजमगढ़: पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव ने हाफिज़-ए-मिल्लत के मज़ार पर की चादरपोशी
By -
Sunday, December 25, 2022
0
आजमगढ़। विश्व प्रसिद्ध अशरफिया अरबी विश्व विद्यालय मुबारकपुर के संस्थापक एवं मशहूर सूफी संत हाफिज़-ए-मिल्लत के वार्षिक उर्स के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रदेवराम यादव करैली ने रविवार को दिन में 3 बजे हाफिज़-ए-मिल्लत के मज़ार पर अपने काफिले के साथ हाज़िरी देकर चादर चढ़ाई और फिर देश की एकता व अखंडता और अमन व शांति के लिए प्रार्थना की।
Tags: