आजमगढ़: पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव ने हाफिज़-ए-मिल्लत के मज़ार पर की चादरपोशी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। विश्व प्रसिद्ध अशरफिया अरबी विश्व विद्यालय मुबारकपुर के संस्थापक एवं मशहूर सूफी संत हाफिज़-ए-मिल्लत के वार्षिक उर्स के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रदेवराम यादव करैली ने रविवार को दिन में 3 बजे हाफिज़-ए-मिल्लत के मज़ार पर अपने काफिले के साथ हाज़िरी देकर चादर चढ़ाई और फिर देश की एकता व अखंडता और अमन व शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर श्री करैली ने मीडिया वालों से बातचीत करते हुए कहा कि हाफिज़-ए-मिल्लत के दरबार में आने से मन को शांति मिलने के साथ ही मनोकामना भी पूरी होती है इसीलिए हर साल देश विदेश से हज़ारों लोग यहां आते हैं और स्वयं मैं भी हर उर्स के मौके पर यहां हाज़िर होकर चादर पेश करने का प्रयास करता हूँ । उन्होंने यह भी कहा कि अशरफिया एक ऐसी अरबी शैक्षणिक संस्था है जहां पूरे देश से लोग शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। चादरपोशी के बाद चंद्रदेवराम यादव करैली ने अशरफिया के नाज़िम हाजी सरफराज़ अहमद व प्रधानाचार्य मुफ्ती बदरे आलम सहित अन्य अध्यापकों व पदाधिकारियों से भेंटकर समय के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया, उनके साथ में पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप यादव गुड्डू, पूर्व प्रधान ऐनुद्दीन आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)