महिला ग्राम पंचायत सदस्य की निर्मम हत्या, जंगल में मिला शव
By -Youth India Times
Wednesday, December 07, 2022
0
शाम को निकली थी घर से, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सुलतानपुर। सुलतानपुर में खेत की रखवाली करने गई महिला ग्राम पंचायत सदस्य की धारदार हथियार व लाठी-डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजा है। एसपी सोमेन वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्जकर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे गंगा पांडे मजरे महुली गांव निवासी शिवलाल की पत्नी सुमन (53) वर्ष ग्राम पंचायत सदस्य के साथ समूह भी चलाती थी। मंगलवार को ब्लॉक से लौटी तो पति शिवलाल व पुत्र दिनेश निमंत्रण में गये हुये थे। उसका मोबाइल डिस्चार्ज था उसने मोबाइल बहू को पकड़ाया और खुद खेत की रखवाली के लिये निकल गई। घंटों जब वो वहां से नहीं लौटी तो बहू ने पति को फोन पर इसकी जानकारी दिया। मृतका के पुत्र दिनेश ने बताया कि हम लोग वहां से जल्दी लौटकर आये। पापा खेत गये वो नहीं मिली। फिर हम और पापा जंगल में गये लेकिन वहां भी वो नहीं दिखाई दी। इसके बाद जब गांव के दस लोगों को लेकर तलाश किया तो जंगल में शव मिला है। उसने बताया कि जमीनी विवाद चल रहा था। घटना की सूचना होने के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश, थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह, पारा चौकी इंचार्ज शेखर सोनकर मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल करते हुये शव को पोस्टमार्टम में भेजवाया है। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पति की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।