आजमगढ़: फूलपुर तहसील बार का चुनाव सम्पन्न

Youth India Times
By -
0


निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री कोषाध्यक्ष पद पर रहा कड़ा मुकाबला
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर तहसील अधिवक्ता संघ का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस बार अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष, महामंत्री एवं उपाध्यक्ष पद पर मात्र एक-एक नामंकन पत्र दाखिल किए जाने से प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था। अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर लालचन्द यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीनाथ सिह तथा महामंत्री पद पर फूलचन्द यादव निर्विरोध चुने गए। मात्र कोषाध्यक्ष पद पर दो नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के कारण चुनाव कराना पड़ा जिसमें शुक्रवार को पूर्वाह्न 11बजे से कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। अपराह्न दो बजे तक चली मतदान प्रक्रिया के संपन्न होने के उपरांत दोपहर ढाई बजे मतगणना शुरू हुई। जिसमें इमरान अहमद एडवोकेट को 54 मत मिले जबकि अंगद यादव एडवोकेट को 35 मतों से संतोष करना पड़ा। 19 मतों से इमरान अहमद विजयी घोषित किए गए। तत्पश्चात एल्डर कमेटी के चेयरमैन पीसी लाल श्रीवास्तव ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं ने चुने गए संघ पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)