मऊ : अतिक्रमण के नाम पर चला गरीबों के गुमटी और ठेलों पर बुलडोजर
By -Youth India Times
Monday, December 26, 2022
0
रिपोर्ट:- संजीव राय मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के अंतर्गत मोहम्मदाबाद नगर में उस समय कोहराम मच गया, जब गरीबों के घर का चूल्हा जलाने वाले स्रोत गुमती व ठेले को उपजिलाधिकारी द्वारा बुलडोजर से तोड़ दिया गया । एक तरफ सरकार गरीबों के कल्याण की बात करती है दूसरी तरफ उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना द्वारा गरीबों के रोजगार को खत्म कर रहे है । उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को मात्र गोमती व ठेले का अतिक्रमण दिखता है । जहां पर पक्का निर्माण करके मकान हुआ है वहां हाथ नहीं लगाते। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण में हमारी कोई भूमिका नहीं है ।