रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिला प्रशासन की संस्तुति पर पुलिस ने विभिन्न संगीन मामलों में आरोपित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए उन्हें छह माह के लिए जिला बदर किया है। जिला बदर किए गए अपराधियों में लूट के मामले में गंभीरपुर क्षेत्र के हरिश्चन्द्रपुर निवासी अखिलेश यादव उर्फ अकालू पुत्र राजकुमार तथा बेलऊ गांव निवासी दिनेश राय पुत्र रामधनी, दुष्कर्म के मामले में आरोपित देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मेहरोकला निवासी हरिकेश राजभर पुत्र ललई, छेड़खानी के मामले में आरोपित बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी ललित राय पुत्र महेन्द्र राय, आबकारी अधिनियम के मामले में आरोपित मुबारकपुर क्षेत्र के बिजरवां ग्राम निवासी बृजेश चौबे पुत्र हरि चौबे तथा बलवा में आरोपित रानी की सराय क्षेत्र के हेमजापुर निवासी कन्हैया यादव पुत्र भगानू शामिल बताए गए हैं।