आजमगढ़ : बीफार्मा पाठ्यक्रम संचालन के लिए एनओसी का इंतजार करने वाले कॉलेजों को झटका

Youth India Times
By -
0

आवेदन पत्रों के परीक्षण के बाद मंडल के 19 विद्यालयों के अनापत्ति आवेदन निरस्त
आजमगढ़। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बीफार्मा पाठ्यक्रम संचालन के लिए राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) का इंतजार करने वाले कॉलेजों को झटका लगा है। आवेदन पत्रों के परीक्षण के बाद प्रदेश के कुल 138 शिक्षण संस्थानों के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। इसमें आजमगढ़ मंडल के कुल 19 फार्मेसी कॉलेज शामिल हैं।
इस बाबत जारी पत्र में विशेष सचिव दिनेश कुमार ने लिखा है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 में फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। यदि अब पाठ्यक्रम संचालन के लिए नई संस्थाओं को एनओसी निर्गत किया जाता है तो सम्पूर्ण काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रभावित होगी। उन्होंने लिखा है कि एनओसी जारी करने से नई संस्थाओं में प्रवेश के लिए इनटेक के आधार पर आरक्षण आदि सहित सीट मैट्रिक्स दोबारा तैयार करना होगा। ऐसे में बीफार्मा पाठ्यक्रम संचालित करने में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत किया जाना औचित्यपूर्ण नहीं है। इस कारण इन संस्थानों के आवेदनों को निरस्त किया जाता है।
बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 390 फार्मेसी कॉलेज संचालित हैं। जिसमें कुल छात्रों की संख्या 76004 है। पिछले वर्ष एकेटीयू लखनऊ को फिजिविलिटी स्टडी रिपोर्ट में 128 संस्थाओं के पक्ष में एनओसी जारी की गई थी। हालांकि पीसीआई ने इनमें से मात्र 19 संस्थाओं को संबद्धता के योग्य पाया। इनमें आजमगढ़ के सात, बलिया के तीन और मऊ के नौ कॉलेज हैं। मान्यता मिलने के बावजूद शासन से एनओसी न मिलने के कारण ये कॉलेज अब मौजूदा सत्र के लिए प्रवेश नहीं ले सकेंगे।
मंडल के इन शैक्षणिक संस्थाओं के आवेदन हुए निरस्त
- बीआर फार्मेसी कॉलेज आजमगढ़।
- एसजी कॉलेज ऑफ फार्मेसी आजमगढ़।
- श्री महाकालेश्वर फार्मेसी कॉलेज आजमगढ़।
- रामकृष्ण वैभव मानव संसाधन विकास ट्रस्ट आजमगढ़।
- शिवालिक सेवा ट्रस्ट आजमगढ़।
- श्री दुर्गाजी फार्मेसी कॉलेज आजमगढ़।
- लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आजमगढ़।
- इश्तियाक अहमद मेमोरियल महाविद्यालय बलिया।
- मो. साहबान मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी बलिया।
- जयप्रभा चंद्रशेखर कॉलेज ऑफ फार्मेसी बलिया।
- शारदा नरायण ट्रस्ट मऊ।
- रामअवध सिंह ट्रस्ट मऊ।
- एचएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी मऊ।
- रामाश्रय सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मऊ।
- श्री कपिलदेव मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी मऊ।
- सुखराम सिंह शिवमंगली देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मऊ।
- जेपी ट्रस्ट मऊ।
- विद्या एजुकेशनल ट्रस्ट मऊ।
- किंग्स इडेन कॉलेज ऑफ फार्मेसी मऊ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)