आजमगढ़ : अवैध खनन किसी भी दशा में क्षम्य नहीं- थाना प्रभारी
By -Youth India Times
Sunday, December 25, 20221 minute read
0
रिपोर्ट -आरपी सिंह आजमगढ़। फुलपुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने रविवार को क्षेत्र में जेसीबी मशीन का संचालन करने वाले समस्त संचालको के साथ थाना परिसर में बैठक बुलाई। कोतवाल अनिल सिंह ने बैठक में उपस्थित समस्त जेसीबी संचालको को निर्देश दिया कि बिना अनुमति के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन कार्य नहीं किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन पर ही खनन किया जाना है। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व खनन विभाग से अनुमति पत्र प्राप्त करने के बाद ही खनन कार्य किया जा सकता है। साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर ने चेताया कि जेसीबी संचालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस रहना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान अवैध खनन या बिना अनुमति के खनन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।