पति से झगड़ा कर छोड़ा परिवार, पहुंच गई प्रेमी के घर पुलिस की जांच में तीनों मिले शांति भंग के दोषी आगरा। आगरा में प्रेम प्रसंग का एक अजब मामला सामने आया है। शहर के एक निजी स्कल की शिक्षिका को छात्र के पिता से प्यार हो गया। शिक्षिका अपने बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के पास चली गई। जानकारी होने पर मंगलवार को पति भी प्रेमी के घर पहुंचा और पुलिस बुला ली। पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले आई। महिला, उसके पति और प्रेमी के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर दी। मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है। शिक्षिका एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। उसके दो बच्चे हैं। स्कूल में क्लास के छात्र के पिता से उसकी जान-पहचान हुई। दोनों के बीच बातें होने लगीं। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। इसकी जानकारी जब महिला के पति को हुई तो घर में झगड़े होने लगे। पति का कहना था कि बहुत समझाने के बाद भी पत्नी ने अपने प्रेमी से बात करना बंद नहीं किया। इसी बात को लेकर रविवार को पति-पत्नी में फिर झगड़ा हुआ था। इसके बाद पत्नी पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के घर चली गई। जानकारी होने पर पति ने पत्नी को प्रेमी के घर पकड़ लिया। तीनों के मारपीट की नौबत आ गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों को थाने ले आई। सिकंदरा थाने के इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि मंगलवार को तीनों को एसीपी कोर्ट से जमानत मिल गई।