दिल्ली में रहकर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपनी मां को दिया अपनी सफलता का श्रेय आजमगढ़। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी परिणाम जनपद के फूलपुर तहसील के आंधीपुर गांव में खुशी की लहर लेकर आया। गांव निवासी कनकलता यादव पुत्री स्व0 भरथराज यादव का मार्केटिंग इंसपेक्टर के पद पर चयन हो गया। बता दें कि कनकलता के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया। माता अनारा देवी तहसील फूलपुर में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी हैं। कनकलता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता कनकलता को दिया है। कनकलता के दो भाई पंकज यादव और अखिलेश यादव हैं। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े भाई पंकज के साथ 2018 में दिल्ली चली गई। इस दौरान लोवर पीसीएस 2019 की परीक्षा में शामिल हुईं। पिता भरतराज की साल 2000 में मौत हो गयी जिसके बाद सारी जिम्मेदारी माता अनारा देवी पर आ गई। कनकलता की सफलता से उसके घर वाले बहुत ही खुश हैं। घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
बताते चलें कि कनकलता ने एमआरडी इंटर कॉलेज अंबारी से 2012 में हाईस्कूल की परीक्षा में 89 फीसदी, 2014 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 83 फीसद अंक प्राप्त किया था। 2017 में श्री विश्वनाथ महाविद्यालय पीजी कॉलेज कलान सुल्तानपुर से बीएससी की परीक्षा पास की।