कार से अपनी रिश्तेदारी जा रहा था युवक आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर बाजार के पास बाइक सवार मनबढ़ युवकों द्वारा एक कार सवार युवक की पिटाई कर दी गई। मारपीट में घायल युवक ने जहानागंज थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। मनीष कुमार गोंड पुत्र राजकुमार गोंड निवासी ग्राम कोल्हूखोर थाना जहानागंज ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार की शाम लगभग 5 बजे वह चार पहिया वाहन से अपने मौसी के गांव फिन्हिनीं जा रहा था, उसके साथ रिश्तेदार महिला भी गाड़ी में बैठी थीं। शेरपुर बाजार के निकट चार लोग अपनी दो मोटर साइकिल सड़क पर खड़ी किए हुए थे। मनीष ने उन्हे मोटरसाइकिल सड़क से हटाने के लिए कहा, इतना सुनते ही उक्त मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गाली गलौज करते हुए मनीष की पिटाई कर दी। शोर-शराबा सुन स्थानीय लोग आकर बीच-बचाव किए। इस दौरान उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक मौके से फरार हो गए। इस बाबत जहानागंज पुलिस से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित ने तहरीर दी है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।