तीन बदमाश गिरफ्तार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महाराजगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात गश्त के दौरान क्षेत्र के भीलमपुर पुलिया के समीप तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही एक दिन पूर्व छिनैती की घटना का खुलासा कर दिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने असलहा व कारतूस भी बरामद किया है। महाराजगंज क्षेत्र के द्वारा निवासी अनिल पुत्र अरविंद ने स्थानीय थाने में बीते बुधवार को असलहे के बल पर गले में मौजूद सोने की चेन छीनने का प्रयास करने वाले बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने गुरुवार की रात क्षेत्र के भीलमपुर पुलिया के समीप किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहे तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल यादव पुत्र सूर्यभान व अवनीश यादव पुत्र श्यामसुंदर स्थानीय ग्राम जमालपुर तथा सुग्रीव निषाद पुत्र ज्योति लाल ग्राम गोपालपुर के निवासी बताए गए हैं।