प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का निधन

Youth India Times
By -
0

100 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया है। खुद पीएम ने ट्वीट के जरिए मां को श्रद्धांजलि दी है। 100 वर्षीय हीराबेन को खराब स्वास्थ्य के चलते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, गुरुवार को अस्पताल ने जानकारी दी थी कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।
पीएम मोदी ने लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।' उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'मैं जब उनसे 100 जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि जीवं जव्वा जियो जियो जियो से काम और शुद्ध जीवन और शुद्ध ।'

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)