‘पतली कमरिया..’ पर नाचीं चार महिला सिपाही

Youth India Times
By -
0

वीडियो वायरल होते ही चारो लाइन हाजिर
अयोध्या। अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात चार महिला सिपाहियों की रील वायरल होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। चारों सिपाहियों ने ड्यूटी के दौरान भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी... हाय हाय हाय’ गाने पर रील बनाई थी जो कि वायरल हो गई। इस दौरान एक सिपाही डांस कर रही थी जबकि दो उसे प्रोत्साहित कर रही थीं और एक वीडियो बना रही थी। मामले की जानकारी होते ही अयोध्या के एसएसपी मुनिराज ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। जिन महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है उनमें कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी व संध्या सिंह हैं।
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है जिसे देखते हुए सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध किए गए हैं। यहां पर हर समय भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहता है। इन सिपाहियों का हंसी मजाक बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। चारों महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अभी छह दिसंबर को नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। हालांकि, यहां पर अब हालात बिल्कुल शांत हैं। नगर में आनेजाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाती है। वहीं, क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)