आजमगढ़ : कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने आजमाये दाव

Youth India Times
By -
0

शेरे यूपी स्वर्गीय सुखदेव पहलवान की याद में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
आज़मगढ़। पल्हनी ब्लॉक अंतर्गत सम्मोपुर गांव मे एकदंता बाबा की कुटी पर रविवार को स्वर्गीय सुखदेव पहलवान स्मृति में
कुश्ती प्रतियोगिता (दंगल) का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के ही विभिन्न अखाड़ों से महिला व पुरुष पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जनपद के शेरे यू.पी (भारत भीम) स्वर्गीय सुखदेव पहलवान की यादगार में पल्हनी ब्लॉक के सम्मोपुर गांव में रविवार को एक दिवसीय कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने स्वर्गीय सुखदेव पहलवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया, उसके बाद कुश्ती (दंगल) का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात जनपद के महिला व पुरुष पहलवानों की कुश्ती हुई। महिला पहलवान प्रीति नीबी व सारिका पहलवान लक्षनपुरा बम्हौर की कुश्ती कांटे की रही। दोनो ने अपने हुनर व दाँव लगाकर एक दूसरे को चित करने में अपनी दमखम दिखाई। आखिर प्रीति पहलवान ने पटखनी देकर विजेता बनी। इसके अलावा सैकड़ों पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक सिंह व संचालन अवधेश यादव ने किया।
संयोजक बेचन यादव, रेफरी गोविंद यादव व पप्पू यादव के अलवा जिला पंचायत सदस्य रिशु यादव, जय प्रकाश यादव, झिंकू यादव, बंशराज पहलवान, दुबी प्रधान, योगेंद्र पहलवान, बुझारत यादव, रामजीत पहलवान, डाक्टर आकाश सिंह,राजेश यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)