महिला कर्मचारी के साथ ऑफिस में अश्लील हरकत, वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0

शारीरिक संबंध बनाने का बनाता था दबाव
जिला प्रोबेशन अधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौशांबी। यूपी के कौशांबी में महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी कौशाम्बी के जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) राजनाथ राम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने उससे करीब 45 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। मंगलवार को डीपीओ द्वारा महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
प्रयागराज की रहने वाली महिला कर्मचारी कौशाम्बी में वन स्टॉप सेंटर पर कार्यरत है। उसका आरोप है कि अभिलेखों पर हस्ताक्षर आदि कराने के लिए कार्यालय जाने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम उसका उत्पीड़न करता था। उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजता था । उनकी यह हरकत साल भर से जारी थी।
अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो वायरल होने पर महिला कर्मचारी ने नगर कोतवाली पुलिस को डीपीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपित अफसर को जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)