आजमगढ़: झूठे मुकदमे में फंसाये जाने से परेशान पीड़ित एसपी से मिले
By -Youth India Times
Monday, December 26, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। हत्या प्रयास के मुकदमे में फंसे आरोपियों द्वारा साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसाए जाने से परेशान पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सोमवार को शहर से सटे हथिया गांव की रहने वाली दर्जनों महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंची। पीडित बृजभान निषाद के घर की महिलाओं का आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व हथिया गांव के प्रधान प्रतिनिधि कुदंन सोनकर, अंगद सोनकर सहित आधा दर्जन लोगों ने बृजभान को मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। इसी रंजीश को लेकर आरोपियों ने फर्जी केस में फंसाने के लिए बृजभान के खिलाफ साजिश के तहत शहर कोतवाली में घर में घुसकर किशोरवय लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। जबकि जिस समय का यह मुकदमा दर्ज कराया गया है उस समय बृजभान अपने घर पर मौजूद रहा। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।