नपा प्रशासन ने भी नहीं उठाई जहमत रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। नगर विकास मंत्रालय तथा सांसद निधि से शहरी क्षेत्र में लगाई गई हाईमास्ट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं लेकिन कोई जिम्मेदार उनकी मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठा रहा। शहर के तमाम चौराहों पर लगीं हाईमास्ट लाइटें महज शोपीस बन चुकी हैं। तमाम जगहों पर लगी लाइटें रख रखाव के अभाव के चलते सफेद हाथी साबित हो रही हैं। नगर के मातबरगंज मोहल्ले में स्थित जिला महिला अस्पताल के बगल में बड़ादेव तिराहे पर सांसद निधि से लगी हाईमास्ट लाईट लगभग आठ माह से बंद पड़ी है। घनी आबादी वाले इस इलाके में स्थित महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तिमारदार रात में अंधेरा होने के कारण किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर जरुरत का सामान या फिर दवा लेने के लिए अस्पताल से बाहर निकलने में परहेज करते हैं। महिलाओं की हालत तो रात में और खराब हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने बंद पड़ी हाईमास्ट लाईट की मरम्मत कराने के लिए कई बार नगर पालिका प्रशासन तक यह बात पहुंचाया लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। अब इस मामले को लेकर क्षेत्र में निवास तथा व्यापार करने वाले लोगों में राजू चौरसिया, रवि मिश्रा, डा० जेपी श्रीवास्तव, पप्पू सोनकर, उमेश यादव,अजय राय, पदुम गुप्ता आदि ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से लाईट मरम्मत कराने की मांग की है।