मैं साली से शादी कर चुका हूं पत्नी को आप संभालो

Youth India Times
By -
0

युवक की बात सुनते ही परिवारवाले के उड़े होश
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक युवक ने अपने ससुराल वालों को उस समय चौंका दिया जब उसने कहा कि मैं साली से शादी कर चुका हूं पत्नी को आप संभालो। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव का है। गांव निवासी एक युवती की शादी थाना भोट के युवक के साथ 6 वर्ष पहले हुई थी। इस दौरान विवाहिता ने दो बेटों को भी जन्म दिया। 3 दिन पहले विवाहिता का किसी बात को लेकर अपने पति से झगड़ा हो गया था। मामले ने तूल पकड़ा तो आरोपी पत्नी को उसके मायके लेकर पहुंच गया। कुछ देर रुकने के बाद आरोपी पत्नी की चचेरी बहन को अपने साथ लेकर फरार हो गया। 2 दिन बाद परिजनों का आरोपी से फोन पर संपर्क हुआ। इस दौरान आरोपी ने ससुराल वालों से कहा मैं साली से शादी कर चुका हूं पत्नी को आप संभालो। आरोपी की बात सुन परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन अजीब नगर थाने पहुंचे और थाना भोट निवासी आरोपी यासीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)