आजमगढ़: कुलपति के खिलाफ धरने पर बैठे प्रबन्धकों को मिला छात्रों का समर्थन
By -
Friday, December 02, 2022
0
जमकर हुई नारेबाजी, गहमागहमी के बीच बुलानी पड़ी पुलिस
प्रबन्धकों का आरोप है कि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के स्थापना के समय शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया था कि जब तक विश्वविद्यालय का स्वतः परिनियमावली नहीं बन जाती है तब तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की परिनियमावली से कार्य किये जाने का आदेश दिया गया था, लेकिन कुलपति द्वारा मनमाने ढंग से बिना परिनियमावली के नियम विरुद्ध कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है। जिसके चलते महाविद्यालयों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Tags: