रिपोर्ट-श्याम जनम आजमगढ़। सरायमीर थाना पुलिस द्वारा बीती रात करीब 8.10 बजे चेकिंग के दौरान खण्डवारी नहर पुलिया से एक अभियुक्त को हिरासत में लिया। चेकिंग के दौरान उसके पास से 533 मिली ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त आदिल वकार पुत्र वकार अहमद ग्राम मुण्डियार थाना फूलपुर का निवासी है।